Friday, 20 October 2017

फिलीपींस: IS के लिए भर्तियां करने वाली गिरफ्तार, भारतीय युवाओं को ऐसे बनाती थी शिकार


भारतीय युवाओं को आतंकी संगठन आईएस(ISIS) की तरफ आकर्षित करने वाली महिला आयशा हामिडन को फिलीपींस से गिरफ्तार कर लिया गया है। आयशा हामिडन को फिलीपींस की नेशनल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (NBI) ने पकड़ा है, उसपर सोशल मीडिया के जरिए आईएस के लिए भर्तियां करने का आरोप है।
भारत की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी काफी वक्त से आयशा के पीछे थी। NIA का दावा है कि हामिडन हाल ही में भारत में गिरफ्तार किए गए दो आईएस आतंकियों मोहम्मद सिराजुद्दीन और मोहम्मद नासिर के संपर्क में थी।

फिलीपींस में बैठकर भारतीय युवाओं को फंसा रही ISIS की ये हुस्नपरी

अब NIA फिलीपींस से संपर्क कर आयशा से पूछताछ की इजाजत मांग सकता है, यह पूछताछ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो सकती है या फिर भारत से एक टीम मनीला भी जा सकती है। NIA ने अपनी दो चार्जशीट में आयशा का नाम शामिल भी किया हुआ है।

NIA के मुताबिक, आयाशा फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर आदि सोशल साइट्स के जरिए युवाओं को बरगालकर आतंकी संगठन में भर्ती करती है। आयशा का नेटवर्क महज भारत तक ही सीमित नहीं हैं, ये अमेरिका, यूरोप, संयुक्त अरब अमीरात अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश आदि में देशों से भी आईएस के लिए भर्तियां करती थी।
ANI ✔@ANI

2 comments:

How to roll coin across your knuckles...

In you will see how you can roll coin across your knuckles....this is best trick for...it If you like this video then share this video ...