भारतीय युवाओं को आतंकी संगठन आईएस(ISIS) की तरफ आकर्षित करने वाली महिला आयशा हामिडन को फिलीपींस से गिरफ्तार कर लिया गया है। आयशा हामिडन को फिलीपींस की नेशनल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (NBI) ने पकड़ा है, उसपर सोशल मीडिया के जरिए आईएस के लिए भर्तियां करने का आरोप है।
भारत की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी काफी वक्त से आयशा के पीछे थी। NIA का दावा है कि हामिडन हाल ही में भारत में गिरफ्तार किए गए दो आईएस आतंकियों मोहम्मद सिराजुद्दीन और मोहम्मद नासिर के संपर्क में थी।
फिलीपींस में बैठकर भारतीय युवाओं को फंसा रही ISIS की ये हुस्नपरी
अब NIA फिलीपींस से संपर्क कर आयशा से पूछताछ की इजाजत मांग सकता है, यह पूछताछ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो सकती है या फिर भारत से एक टीम मनीला भी जा सकती है। NIA ने अपनी दो चार्जशीट में आयशा का नाम शामिल भी किया हुआ है।
NIA के मुताबिक, आयाशा फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर आदि सोशल साइट्स के जरिए युवाओं को बरगालकर आतंकी संगठन में भर्ती करती है। आयशा का नेटवर्क महज भारत तक ही सीमित नहीं हैं, ये अमेरिका, यूरोप, संयुक्त अरब अमीरात अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश आदि में देशों से भी आईएस के लिए भर्तियां करती थी।
फिलीपींस में बैठकर भारतीय युवाओं को फंसा रही ISIS की ये हुस्नपरी
अब NIA फिलीपींस से संपर्क कर आयशा से पूछताछ की इजाजत मांग सकता है, यह पूछताछ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हो सकती है या फिर भारत से एक टीम मनीला भी जा सकती है। NIA ने अपनी दो चार्जशीट में आयशा का नाम शामिल भी किया हुआ है।
NIA के मुताबिक, आयाशा फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर आदि सोशल साइट्स के जरिए युवाओं को बरगालकर आतंकी संगठन में भर्ती करती है। आयशा का नेटवर्क महज भारत तक ही सीमित नहीं हैं, ये अमेरिका, यूरोप, संयुक्त अरब अमीरात अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश आदि में देशों से भी आईएस के लिए भर्तियां करती थी।
ANI ✔@ANI
nyc
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
Delete